ब्यूरो: नए कृषि कानूनों के खिलाफ उपजे विवाद के बाद आखिरकार पंजाब के किसान नेताओं ने बातचीत की राह पकड़ ली है। दिल्ली की सीमा पर सटे किसान 5 दिन बाद केंद्र सरकार से बातचीत को राजी हो गए। नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आज केंद्र सरकार और किसानों के बीच बातचीत हो रही है।
इससे पहले केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि हम मुद्दे सुलझाने पर चर्चा करेंगे और किसानों की मांगें सुनने के बाद आगे की रणनीति तय करेंगे।
इस बातचीत में एमएसपी (MSP) और एपीएमसी (APMC) के बारे में विस्तार से चर्चा हो रही। इसमें खासतौर पर भ्रम की स्थिति को लेकर सरकार अपना पक्ष रखेगी और किसानों की समस्याओं को भी सुना जा रहा है।
इसके बाद शाम 7 बजे उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा और दिल्ली के किसानों का प्रतिनिधिमंडल के साथ चर्चा होगी।