ब्यूरो: हिमाचल प्रदेश में शनिवार को 14 और कोरोना संक्रमितों ने अपनी जान गंवाई। इसके साथ ही कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढकर 613 तक पहुंच गई है।
पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 960 नए केस सामने आए। सबसे ज्यादा शिमला में 230, मंडी में 168, कांगड़ा में 160, सोलन में 94, कुल्लू में 76, हमीरपुर में 61, बिलासपुर-चंबा में 42-42, किन्नौर में 30, लाहौल-स्पीति में 24, ऊना में 18 और सिरमौर में 15 नए मामलों की पुष्टि हुई।
फिलहाल प्रदेश में अब तक 38,977 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसमें से 29,753 लोगों ने कोरोना के खिलाफ जंग जीत ली है, जबकि एक्टिव केस 8,574 हो गए हैं।